
रायपुर। राजधानी का शंकर नगर इलाका भी सुरक्षित नहीं रह गया हैं। यहां देर रात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक नरदहा निवासी पुलास साहू (23) शनिवार रात 11 बजे अपनी बाइक व होंडा स्पैलंडर से घर जा रहा था। जैसे ही वह विद्या अस्पताल के पास पहुंचा, वैसे ही उसकी मां को फोन आया। बात करने के लिए पुलास जैसे ही रुका। पीछे से बिना नंबर प्लेट के बाइक सवार आए, और आईफोन लूटकर फरार हो गए।
विद्या हास्पिटल के पास पहुंचने मां का फोन आने पर रूक कर बात करने लगा। तभी बिना नंबर की यामाहा बाइक में भाविक नायक दो और लड़के पीछे से पुलास के पास पहुंचे। पुलास रात घर लौट गया और रविवार को दोपहर 3 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही। इससे पहले तड़के 5.30 बजे कमल विहार में भी एक युवक तेज कुमार डड़सेना लूट के इरादे से आए बाइक सवारों के चाकू के हमले घायल हो गया था । वे लोग तेज कुमार से मोबाइल,नगदी लूटने आए थे। घायल तेज कुमार इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।