PM मोदी के शपथ ग्रहण में इन देशों के नेता आ रहे दिल्ली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 या 9 जून को हो सकता है। इसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मॉरीशस जैसे देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
सूत्रों के अनुसार इन सभी देशों के नेता आने को लगभग तैयार हैं।
पीएम मोदी को एनडीए ने अपने दल का नेता चुन लिया है। इसके बाद भाजपा संसदीय दल की ओर से भी वह नेता चुने जाएंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में शीर्ष दक्षिण एशियाई नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जो सरकार की ‘पड़ोसी पहले’ नीति को दर्शाता है। बांग्लादेश और श्रीलंकाई नेताओं ने पहले ही पीएम मोदी से फोन पर बात कर कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी की पुष्टि कर दी है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान पीएम शेरिंग टोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ का पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आना तय माना जा रहा है। इन सभी को भी औपचारिक निमंत्रण भी भेज दिया गया है। पीटीआई के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंहे ने समारोह में आने की हरी झंडी दे दी है।