बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत आज पेंड्रा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और कहा कि मरवाही क्षेत्र के कार्यकर्ता साथियों को धन्यवाद देने आया था। जिन्होंने चुनाव में बढ़िया काम किया है।
एग्जिट पोल को लेकर कहा कि NDA को बढ़त दिखाना मजबूरी है नहीं तो टीवी वालों का डब्बा रात में ही बंद हो जाएगा. एग्जिट पोल के आते ही बिजली का मूल्य बढ़ गया और आगे देखिए होता है क्या.. एग्जिट पोल कुछ भी कहे हमें पता है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.. EVM माता की कृपा है, अगर नरेंद्र मोदी EVM माता को खुश कर लिए होंगे तो फिर तो वही होगा जो वह चाहेंगे.
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे को लेकर कहा कि वह आई थी स्ट्रांग रूम देखने, मुझे नहीं पता वह क्या देखना चाहती थी, इस देश में नियम है कानून है इसलिए अंदर जाने से उन्हें सुरक्षाबलों ने रोक लिया. हम चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं जिनके चलते हम लोग सुरक्षित हैं..