लघु जल विद्युत परियोजना निर्माण में धनबादा कंपनी की लापरवाही…

धरमजयगढ़ l धरमजयगढ़ के भालूपखना गांव में धनबादा पॉवर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लघु जल विद्युत परियोजना अंतर्गत 7.5 मेगावाट स्माल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है, इस प्रोजेक्ट से जो विद्युत उत्पादन होगा उसे धरमजयगढ़ में ही उपयोग किया जाएगा।

आपको बतादे की कंपनी द्वारा वन विभाग की अधिकृत स्वीकृति के बिना ही वनभूमि और गैर वनभूमि पर प्रोजेक्ट का रोक लगाई गई थी उल्लंघन की जांच के लिए अधिकृत वन विभाग के स्थानीय डीएफओ के निगरानी के बावजूद स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया।
वही धनवादा कंपनी द्वारा स्ट्रक्चर निर्माण में गिट्टी के जगह खोदाई से निकलने पत्थर का भी उपयोग कांक्रीट में किया जा रहा है ऐसे में करोड़ों की लागत से हो रहे तैयार लघु जल विद्युत परियोजना ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहे है।