रायपुर lछत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा फेरबदल हो सकता है. जनता कांग्रेस की रेणु जोगी और उनके बेटे अमित जोगी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि उनका अभी तक आवेदन नहीं आया है. अगर उनका आवेदन आता है तो हमारी कमेटी इस पर फैसला लेगी. उन्होंने अलग पार्टी बनाई है. पार्टी आलाकमान फैसला करेगा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय करना है या नहीं. उन्होंने कहा कि रेणु जोगी और अमित ने सीधे संपर्क नहीं किया है. उनके मीडिएटर जरूर बात करने आए थे.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मेरे सोचने का सवाल नहीं है. मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं. अध्यक्ष होने के नाते जो मेरी जवाबदारी है कि जो कमेटी तय करेगी, जो मेरे लोग तय करेंगे, जो एआईसीसी तय करेगी दीपक बैज उस फैसले के साथ है. उन्होंने कहा कि बहुत सी पार्टियों के लोग भी आ रहे हैं. उनके आवेदनों पर चर्चा की जाएगी. इस मसले को लेकर राज्य के प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कमेटी बनी है. यह कमेटी इस महीने के अंत में बैठक करेगी. यह कमेटी चर्चा करेगी कि किस पर क्यों अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई थी, उनका क्या दोष था, क्या गलतियां थीं. इस तरह के लोगों को पार्टी में वापस लें कि नहीं. इस चर्चा के बाद सभी पर फैसला लिया जाएगा.
‘क्या बीजेपी में जाने वाले पूर्व विधायकों-वर्तमान विधायकों की भी पार्टी में वापसी होगी,’ इस सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि इस पर फिलहाल कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी. अभी तो आवेदन आ रहे हैं. आवेदन आने के बाद निर्णय लिया जाएगा. ‘कुछ सुगबुगाहट हुई होगी, तभी तो यह कमेटी बनाई गई है,’ इस सवाल पर बैज ने कहा बिल्कुल-बिल्कुल. ऐसे बहुत से आवेदन आ रहे हैं. बहुत से लोग व्यक्तिगत रूप से मिलकर कह रहे हैं कि हम पार्टी में वापस आना चाहते हैं. उनसे शायद भूल-चूक हो गई. किसी का नाम सार्वजनिक करना अभी ठीक नहीं है, लेकिन लोग लगातार संपर्क कर रहे हैं.