छत्तीसगढ़
कुंभ मेला के लिए छत्तीसगढ़ से तीन ट्रेनें रवाना, जानें समय और स्टेशन
महाकुंभ मेला में कुंभ स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के लोगों को वहां पहुंचने व वापस लौटने में सुविधा हो इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा प्रदेश के तीन स्टेशन बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ रेलवे स्टेशन से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे ट्रेनों में भीड़ कम होगी. साथ ही अधिक से अधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलने की संभावना रहेगी, ये ट्रेन रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी व बिलासपुर-वाराणसी के बीच एक-एक फेरा लगाएगी.