कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया मुखयमंत्री…जानिए कब होगा ऐलान,,,
महाराष्ट्रl महाराष्ट्र में चुनाव के बाद अब सरकार गठन की कवायद हो रही है. महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री की रेस में हैं. मगर अब खबर है कि देवेंद्र फडणवीस ने यह बाजी जीत ली है. महायुति में अब करीब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में रविवार को बैठकों का दौर जारी रहा. मगर आज इस पर फैसला होने की पूरी उम्मीद है. दिल्ली में इसे लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अमित शाह से मुलाकात होगी. इस बैठक पर सबकी नजर है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र में सरकार गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी कवायद से जुड़े हर अपडेट.
सूत्रों की मानें तो महायुति से सीएम का नाम लगभग तय हो चुका है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं. आज शाम तक आधिकारिक ऐलान हो सकता है. इस तरह से शिंदा का फिर से सीएम वाला सपना टूट सकता है.