पहली बारिश में नेशनल हाइवे में भरा पानी…
कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 का निर्माण परेशानी का सबब बन गया है, जहा सड़क डेमेज होने से लगातार कई दुर्घटनायें भी हो रही हैं, बरसात की शुरुआत मे पोड़ी उपरोड़ा चीर बंगला के पास पानी जाम होने की समस्या काफी लम्बे समय से थी,
जहा लगातार समाचार के माध्यम से खबर प्रकाशन के बाद कोरबा कलेक्टर, एसपी व एडीशनल एसपी के निर्देश पर बांगो थाना प्रभारी ने उचित कदम उठाते हुए आज जाम पानी की समस्या को जड़ से खत्म किया, थाना प्रभारी ने NH विभाग के अधिकारीयों से सम्पर्क कर सख्त हिदायत देते हुए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए, जहा विभाग द्वारा जेसीबी भेजकर सड़क पर जमे मिट्टी को निलवाया गया, वही थाना प्रभारी खुद निचे उतर कर पानी निकासी के लिए बनाये गए छेद को लकड़ी व सब्बल की मदद से खोला, राहगीर का कहना है की वाकई यह जगह डेंजर जोन है, सड़क निर्माण लापरवाही पूर्वक बनाया गया है जहा पानी जमा होने से कई दुर्घटनायें भी हो चुकी हैं