कोंडागांव
कोंडागांव का वार्षिक मेला प्रारंभ….

कोंडागांव l कोंडागांव का वार्षिक मेला प्रारंभ,पुजारी द्वारा अतिथियों को मेला ले जाया गया, 24 परगनाओ के देवी देवता रहे मौजूद, पूजा के पश्चात सभी ने की मेले की परिक्रमा, बजट पर लता उसेंडी ने अच्छा ,मोहन मरकाम ने खराब बताया।

कोंडागांव का सात दिनों तक चलने वाला वार्षिक मेले का आज हुआ शुभारंभ, अतिथियों के स्वागत पूजा पस्चात मेले की देवी देवताओं द्वारा परिक्रमा की गई। 24 परगनाओ से पहुचे देवी देवता।


सांसद महेश कश्यप, विधायक लता उसेंडी, पूर्व विधायक मोहन मरकाम के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान इस साल के बजट पर सवाल किया गया तो बजट को लता उसेंडी ने अच्छा तो मोहन मरकाम ने खराब बजट बताया।
