‘कोहरा 2’ में हुई मोना सिंह की एंट्री, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई चर्चित क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘कोहरा’ (Kohrra) को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। दमदार कहानी, सस्पेंस और शानदार अभिनय के चलते यह सीरीज काफी लोकप्रिय रही। अब मेकर्स एक बार फिर दर्शकों के लिए ‘कोहरा 2’ (Kohrra 2) लेकर आ रहे हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मोना सिंह निभाएंगी सख्त पंजाबी पुलिस अफसर का किरदार
‘कोहरा 2’ में इस बार एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) की एंट्री हुई है। वह सीरीज में एक सख्त और मजबूत पंजाबी पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आने वाली हैं। मोना सिंह इस नए सीजन में कमांडिंग ऑफिसर धनवंत कौर का किरदार निभाएंगी, जो कहानी को एक नया मोड़ देगी।
वहीं, पहले सीजन की तरह बरुण सोबती (Barun Sobti) एक बार फिर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी के रोल में लौट रहे हैं। इस बार दर्शकों को नई जोड़ी, नया केस और बिल्कुल नई कहानी देखने को मिलेगी।
कब और कहां देखें ‘कोहरा 2’
मेकर्स ने ‘कोहरा 2’ की ओटीटी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह सीरीज वेलेंटाइन डे वीक में यानी 11 फरवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
पोस्टर में दिखा दमदार लुक
हाल ही में मेकर्स ने सीरीज का नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में बरुण सोबती और मोना सिंह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं, जो सीरीज के गंभीर और सस्पेंस भरे माहौल की झलक देता है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा—
“धुंध में सच खो जाता है, आइए इस नए शहर में सच को ढूंढें।”
क्राइम, मिस्ट्री और ड्रामा से भरपूर होगी सीरीज
‘कोहरा 2’ एक बार फिर क्राइम, रहस्य और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। पहले सीजन की तरह इस बार भी कहानी में कई परतें होंगी, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगी।
फैंस को बड़ी उम्मीदें
पहले सीजन की सफलता के बाद दर्शकों को ‘कोहरा 2’ से काफी उम्मीदें हैं। मोना सिंह और बरुण सोबती की नई केमिस्ट्री, दमदार किरदार और सस्पेंस से भरी कहानी इस सीरीज को और खास बना सकती है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘कोहरा 2’ अपने पहले सीजन की तरह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती है या नहीं।



