कोंडापाल्ली की बदलती तस्वीर, संवरता भविष्य…

बीजापुर l छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अति नक्सल प्रभावित उसूर ब्लॉक के कोंडापाल्ली गांव में अब बदलाव की बयार बह रही है। चार दशकों से नक्सलवाद की गिरफ्त में रहे इस गांव में न शिक्षा थी, न बुनियादी सुविधाएं। नक्सलियों ने सबसे पहले यहां के स्कूलों को निशाना बनाया, जिससे पीढ़ियों तक बच्चे शिक्षा से वंचित रहे।

लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। सरकार के सख्त रवैये और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति से नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई तेज हुई है। नवीन FOB कैंपों की स्थापना के साथ ही अब यहां सुरक्षा मजबूत हुई है और विकास की नई राह खुली है। “नियद निल्ला नार” योजना के तहत शिक्षा अभियान तेजी से चल रहा है। स्कूल फिर से खुलने लगे हैं और बच्चे शिक्षा से जुड़कर अपने भविष्य को संवार रहे हैं।

कोंडापाल्ली प्राथमिक शाला में बच्चों की बढ़ती संख्या इस बदलाव की गवाही दे रही है। जहां कभी डर और सन्नाटा था, वहां अब किताबों की गूंज और बच्चों की मुस्कान दिखाई देने लगी है। कोंडापाल्ली की तस्वीर और तक़दीर, दोनों बदल रही हैं।
