छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने वित्त मंत्री को कहा “गंवइया”..जानिए जवाब में ओपी चौधरी ने क्या कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों “गंवइया” शब्द को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत और बीजेपी के वित्त मंत्री ओपी चौधरी  को “गंवइया” क्या कह दिया..अब इसके बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के बाद ओपी चौधरी ने चरणदास महंत को चुनौती दी हैं। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मै तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं। महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है। मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं। महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं। 

हां, महंत जी मैं गंवइहा हूं…गांव में पैदा हुआ, गांव में पला बढ़ा। मुझे तो गांव और छत्तीसगढ़ की माटी से प्यार है। आप भले गांव वालों के प्रति हीन भावना रखते हों, उन्हें गंवइहा कहकर अपमानित करते हों…लेकिन मुझे तो गांव का होने पर गर्व है।

Related Articles

Back to top button