किसान को मिला 4.24 कैरेट उज्वल किस्म का बेशकीमती नायाब हीरासाल 2025 में महज डेढ़ माह में हीरा कार्यालय पन्ना में जमा हो चुके हैं चार हीरे….

मध्य प्रदेश l बेशकीमती हीरों के लिए विश्व विख्यात पन्ना की धरती कब किसे मालामाल कर दे इसका अनुमान लगाना नामुमकिन है। ऐसा ही आज ग्राम गहरा निवासी ठाकुर प्रसाद यादव के साथ हुआ है।

ठाकुर प्रसाद ने अपने साथी उमेश पाल के साथ मिल कर 1 साल पूर्व धरमदास पाल के खेत में निजी भूमि में हीरा खदान संचालन के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर हीरे की खदान शुरू की थी, जिन्हें 1 साल की कड़ी मेहनत के बाद आज 4.24 कैरेट उज्वल किस्म का नायाब हीरा मिला है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

किसान ने यह हीरा अपने साथियों के साथ पहुंच कर हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह के द्वारा हीरे की परख उपरांत खनिज निरीक्षक नूतन जैन के द्वारा कागजी खानापूर्ति अनुसार इस हीरे को सरकारी तिजोरी में रख दिया गया है जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा .

जिसकी नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि से टीडीएस और टैक्स काटकर शेष राशि हीरा धारक के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। नायाब हीरा मिलने से दोनों किसानों के परिवारों में खुशी का माहौल बताया जा रहा है। हीरा पारखी अनुपन सिंह ने बताया कि साल 2025 में अब तक 4 हीरे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा हो चुके हैं, जो आगामी नीलामी में रखे जाएंगे।
