किस स्पिनर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, IPL 2025 Auction में..
खेल lकुछ दिनों की ही दूरी है आईपीएल 2025 ऑक्शन में ,हफ्ते भर के भीतर तय हो जाएगा कि किस खिलाड़ी पर कितनी बोली लगी या किस पर पैसों की बारिश हुई और कौन खाली हाथ रह गया. इस बार 10 फ्रेंचाइजी तकरीबन 200 खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है. इसी कारण इसे आईपीएल मेगा ऑक्शन भी कहा जा रहा है. इस ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी, से लेकर सबसे महंगा बैटर या बॉलर कौन होगा,
24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं. इनमें युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन जैसे भारतीय स्पिनर और एडम जम्पा, वानिंदु हसरंगा, नूर अहमद जैसे विदेशी स्पिनर शामिल हैं. पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा और रॉबिन उथप्पा ने 5-5 स्पिनर चुने,है. दोनों के टॉप-5 स्पिनरों में युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसरंगा और साई किशोर शामिल हैं, लेकिन बाकी दो स्पिनर अलग हैं.
युजवेंद्र चहल पर इस बार बड़ी बोली लग सकती है. रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा के कार्यक्रम में कहा आरसीबी दोबारा अपनी टीम में शामिल कर सकती है. चहल के अलावा, वानिंदु हसरंगा, एडम जम्पा, साई किशोर और रविचंद्रन अश्विन को टीमें अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी. आकाश चोपड़ा ने अपने टॉप-5 में युजवेंद्र चहल, वानिंदु हसरंगा और साई किशोर का नाम लिया. उन्होंने इसके बाद कहा कि अफगानिस्तान के नूर अहमद और अल्लाह गजनफर पर भी बड़ी बोली लग सकती है.