
दंतेवाड़ा। ज़िले के कुआकोंडा खेल मैदान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा भव्य खेल मेले का आयोजन किया गया। इस बटालियन स्तरीय आयोजन की मेज़बानी 111वीं बटालियन ने की, जिसमें जिले की चार बटालियनों – 195, 231, 111 और 230 की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

खेल मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का मुख्य आकर्षण फुटबॉल मुकाबला रहा, जिसमें कुआकोंडा और पुंडरी की टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। फाइनल मुकाबले में कुआकोंडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी विवेक कुशवाहा ने कहा कि, “ऐसे आयोजनों से जवानों के बीच खेल भावना का विकास होता है और आपसी समन्वय भी मज़बूत होता है। हमारी कोशिश है कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहें ताकि शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक स्फूर्ति भी बनी रहे।”

खेल मेले में स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और जवानों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किए गए।