देश - विदेश
तिहाड़ में सरेंडर से पहले पार्टी दफ्तर पहुंचे केजरीवाल, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने पर आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। वह अपने आवास से निकल चुके हैं। वह राजघाट और हनुमान मंदिर भी गए। अब वह पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं। यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद यहां से वह तिहाड़ के लिए रवाना होंगे।
राजघाट के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल
राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें नमन करने के बाद दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके बेटे और बेटी भी मौजूद रहीं।