काशी विश्वनाथ मंदिर में 1 जनवरी को टूटा सावन के सोमवार का रिकार्ड,
वाराणसी l नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में नए साल के पहले दिन भक्तों का नया रिकॉर्ड बन गया. 1 जनवरी को बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम में सावन के सोमवार से ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भक्तों का यह रेला धाम में देखने को मिला, जो देर शाम तक चलता रहा. बता दें कि साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को भी 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा दरबार में मत्था टेका था.
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए साल के पहले दिन 7 लाख 43 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नए साल की शुरुआत की. यह आंकड़ा सावन के सोमवार के दिनों में होने वाली भीड़ से लगभग दोगुना है. बता दें कि बीते सावन महीने के अंतिम सोमवार के दिन 3 लाख 29 हजार भक्तों ने एक दिन में बाबा के दरबार में मत्था टेका था, लेकिन नए साल पर बाबा के भक्तों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि दो दिनों में करीब 12 लाख 50 हजार से ज्यादा शिवभक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई है. भक्तों के अनुमानित संख्या के लिहाज से मंदिर प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर रही थी, जिसके कारण देशभर से आये श्रद्धालु सहजता से बाबा के दर्शन कर जलाभिषेक किया.गंगा पार भी सैलानियों का अच्छा खासा भीड़ शाम तक देखने को मिला. इसके अलावा गंगा आरती में भी लाखों भक्त शामिल हुए. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि और गंगोत्री सेवा समिति की आरती में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए.