
कबीरधाम l कबीरधाम जिले बहुत चर्चित डॉ. सूर्यवंशी हत्याकांड का खुलासा आखिरकार 8 साल बाद खुलासा हो ही गया बतादे की जिले के SP धर्मेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुवे बताया की शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. गणेश सूर्यवंशी एवं उनकी पत्नी डॉ. उषा सूर्यवंशी का शव उनके निवास के आंगन में रक्तरंजित अवस्था में मिला था, प्रारंभिक जांच में यह दोहरा हत्याकांड प्रतीत हुआ,

किंतु किसी ठोस सुराग के अभाव में मामला अंधकार में चला गया। कबीरधाम पुलिस द्वारा पुनः वैज्ञानिक आधारों पर साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया जिसके आधार पर संदेश के रूप में सत्यप्रकाश का नाम सामने आया जिसके आधार पर 14 घंटे की गहन मनोवैज्ञानिक पूछताछ की गई। अंततः आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

यह प्रकरण जिले का सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण दोहरा हत्याकांड था, जिसे कबीरधाम पुलिस ने तकनीकी दक्षता, वैज्ञानिक विवेचना एवं मानसिक धैर्य से सुलझाया।