झांसी मेडिकल कॉलेज में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन।

झांसी l पूर्व केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में डिप्टी सीएम से मिलने जा रहे कर्मचारियों को पुलिस ने रोका।

झांसी मेडिकल कॉलेज में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को पिछ्ले तीन माह से वेतन न मिलने के चलते नाराज कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उनकी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। वही आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों का काफिला उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। जहां पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस पहुंचने से पहले ही रोक लिया। जहां काफी समय तक पुलिस के अधिकारियों की वार्ता चलती रही।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सरकार जहां महाकुंभ के सफाई कर्मचारीयो के साथ खाना खा रही है। उनके कार्य की सराहना कर रही है। वही झांसी के मेडिकल कॉलेज में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों वेतन न मिलने से कर्मचारी की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आउटसोर्सिंग पर रखने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के साथ कर्मचारियों का बकाया वेतन दिए जाने की मांग की है।
