झांसी में कमरे में खून से लथपथ मिला 50 वर्षीय अधेड़ का शव,बदबू आने पर पुलिस को दी सूचना।

झांसी l झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जूग़याना मोहल्ला में आज उस समय सनसनी फैल गई। जब तेज दुर्गंध आने पर आस पास के लोगों ने एक मकान के अंदर जाकर देखा कि मकान में रहने वाले पचास वर्षीय वृद्ध अखबार विक्रेता की खून से सनी लाश पड़ी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र चार खंभे के पास स्थित जुगयाना मोहल्ला में एक मकान से काफी दुर्गंध आ रही थी। इस पर क्षेत्र के लोग ओर पार्षद आशीष चौकसे उस मकान में पहुंचे। मकान की आगे की चेनल खुली हुई थी। लोग अंदर दाखिल हुए और दरवाजे को धक्का मारा तो वह हक्के बक्के रह गए। घर के अंदर खून जमीन पर फैला हुआ था, जब लोगों को घर के अंदर कोई नहीं दिखा तो उन्होंने पलंग के नीचे झांक कर देखा तो मकान में रहने वाले पचास वर्षीय व्यक्ति नासिर की लाश पड़ी थी।
पार्षद आशीष ने बताया कि उनका एक घर पुलिया नंबर नौ में है जहां उनका पूरा परिवार रहता है। नसीर यहां अकेले रहते है ,कभी कभार उनके परिवार के लोग आते जाते थे। उन्होंने बताया कि नासिर अखबार बांटने का कार्य करते थे। फिलहाल सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घटना की जांच पड़ताल कर रही है।