झांकी में डीजे और धुमाल बजाने को लेकर गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी मिलाने गए डिप्टी सीएम विजय शर्मा से…
रायपुर। शहर की 50 से ज्यादा गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की गृहमंत्री विजय शर्मा से, इसमें झांकी में डीजे और धुमाल बजाने को लेकर,
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि मैं naga788 बहुत ही धन्यवाद देता हूं, सारी गणेश उत्सव समितियां को। बहुत अच्छे ढंग से समझदारी के साथ हाईकोर्ट के सारे विषय को ध्यान में रखकर, समझकर राज्य सरकार के दिए निर्देशों को समझ कर सारी बातें उन्होंने कही। जितने गाइडलाइन हैं, उस पैरामीटर पर काम किया जाएगा, समय का भी ध्यान रखा जाएगा उन सारे विषय पर हम अपना अभियान आगे बढ़ाएंगे।
डीजे-बाजा के संबंध में गणेश समिति के पदाधिकारी रोहित राय ने कहा की, राजधानी की एक झांकी शान है, जिसमें कुछ समस्याएं आ रही थी। इसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा के तरफ से आश्वासन मिला है, जो होगा मेरे तरफ से प्रयास करूंगा। आपको भी नियम के दायरे में काम करना पड़ेगा हम भी प्रयास करेंगे। किसी को समस्या न हो। अभी ध्वनि विस्तारक यंत्र नियंत्रण में रहे।