आज जारी होंगे JEE Advanced परीक्षा के नतीजे और फाइनल आंसर-की, लॉगिन डिटेल रखें तैयार

नई दिल्ली। आज यानी 9 जून के दिन जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) के नतीजे जारी करिए जाएंगे. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट, फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ जैसे दूसरे डिटेल भी रिलीज होंगे.
आज रिजल्ट, फाइनल आंसर-की, ओवर-ऑल और जोन के हिसाब से टॉपर्स लिस्ट और कट-ऑफ जैसे तमाम डिटेल भी शेयर किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजों के साथ ही आज फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी. प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पांस शीट पहले ही शेयर हो चुकी हैं. प्रोविजनल आंसर-की पर कैंडिडेट्स से आपत्ति मांगी गई थी जिन पर विचार करने के बाद अब फाइनल आंसर-की रिलीज की