जमीन सौदे में 1.69 करोड़ की ठगी के आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत..

एक साल में पैसे डबल करने का झांसा, फिर ना पैसे मिले, ना चेक कैश हुआ
बैतूल। सोहागपुर की रहने वाली आवेदक महिला सोनल राठौर ने एक करोड़ 69 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत एसपी से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अनावेदक राजेंद्र साठे नामक व्यक्ति ने उनके ससुर से खेत की बिक्री के नाम पर रकम हड़प ली। राजेंद्र ने उनके ससुर को यह कहकर लालच दिया था कि एक साल के भीतर पैसे दोगुने कर दिए जाएंगे, लेकिन समय बीत जाने के बाद न तो रकम मिली और न ही कोई मुनाफा।
जब सोनल ने पैसे वापस मांगे तो राजेंद्र ने जवाब दिया कि जो जमीन उसने खरीदी थी, वह बिक नहीं रही है। बाद में उसने सोनल के नाम से दो एकड़ और उनकी देवरानी के नाम से दो एकड़ जमीन खरीदकर देने की बात कही। इस दौरान 15-15 लाख के दो चेक भी दिए गए, लेकिन जब पीड़िता ने चेक बैंक में लगाए तो उन्हें पता चला कि उन पर स्टॉप पेमेंट लगा दिया गया है।

राजेंद्र पर कई लोगों को ठगने के आरोप….
सोनल राठौर का कहना है कि राजेंद्र साठे पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। उसने अपनी पत्नी के नाम पर भी कई संपत्तियां खरीदी हैं और दूसरों की जमीन हड़पने का आरोप उस पर पहले भी लग चुका है। ठगी का शिकार हुए लोगों को पैसे वापस नहीं मिलते और जब वे सवाल पूछते हैं, तो उन्हें धमकियां दी जाती हैं।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच करवाई जाए और राजेंद्र साठे की धोखाधड़ी से जुड़ी सारी संपत्तियों की पड़ताल की जाए। उन्होंने अपनी शेष राशि की वापसी और राजेंद्र के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।