जमानत मिलने के बाद पहली बार गिरौदपुरी धाम पहुंचे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव….

बलौदाबाजार l बलौदाबाजार हिंसा मामले से जमानत मिलने के बाद पहली बार सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी धाम पहुंचे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव.
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहे इस बिच देवेंद्र यादव बलौदाबाजार पहुंचकर अम्बेडकर चौक में अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया..

जहा उनके सैकड़ो समर्थकों ने जोशीला स्वागत किया.. वही देवेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम पहुंचकर मुख्य मंदिर मेरे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। देवेंद्र यादव ने बताया कि हर साल 1 जनवारी को बाबा जी का आशीर्वाद लेने आते थे लेकिन इस बार कारावास मेरे रहने के कारण नहीं आ पाए थे जिसके चलते वो आज आये है.. वही देवेंद्र यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा आज हमने पूजा अर्चना की ताकि सरकार को अब सदबुद्धि आ जानी चाहिए…

वही हिंसा आगजनी मामले मे जेल मेरे बंद निर्दोषों को जल्द रिहा कर देना चाहिए…प्रदेश मे लगातार कांग्रेस नेताओं के घर पड़ रहे ईडी के छापे पर देवेंद्र ने कहा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और हमारे आवाज को बीजेपी की सरकार दबाने की कोशिश कर रही है.. लेकिन हम डराने वाले नहीं है.।