इटावा जनपद में हो रही चोरियों को लेकर पुलिस ने पति पत्नी को किया गिरफ्तार…………

इटावा जनपद में कुम्हावर रोड से मूंगापुरा जाने वाले रास्ते पर सेंगर नदी के पास 01 महिला व 01 पुरुष जोकि क्षेत्र मे आने जाने वाले वाहनों (आटों व ई रिक्शा आदि) मे बैठकर सवारियों से मौका पाकर चोरी करते है, चोरी का सामान लिये कही जाने की फिराक मे खडे है.

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों द्वारा 01 अभियुक्ता व अभियुक्त अजय सिंह पुत्र बंशी राजपूत को मूंगापुरा जाने वाले रास्ते पर सेंगर नदी के पास से गिरफ्तार किया गया अजय सिंह पुत्र बंशी राजपूत बावरिया निवासी ग्राम इकरन थाना चिकसाना जनपद भरतपुर(राजस्थान के है.

गिरफ्तार पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे 02 अंगूठी सोने की, 08 बिछिया चांदी की, 01 करधनी चांदी की तथा 11,100/- रुपये नगद मिले वही पुलिस ने दोनों लोगों को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया