इंस्टाग्राम पर लाइव खुदकुशी कर ली,21 लोग देखते रह गए, बोले- यह मत करो..
जांजगीर-चांपा l 19 साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की है घटना, लड़की ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद दुखी हो गई थी. लड़की फांसी लगाने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आई थी और उसी दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठाया. इस घटना को लाइव पर कुल 21 लोगों ने देखा.
नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव का है मृतक लड़की का नाम अंकुर नाथ है, जिस वक्त लड़की ने फांसी लगाया, उस वक्त लाइव वीडियो को 21 लोग देख रहे थे. लोग उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए कमेंट भी कर रहे थे. इस लाइव वीडियो को देखकर आसपास के रिश्तेदार और गांव के कुछ लोग तुरतं लड़की के घर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लड़की फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी. लोगों को लगा कि वह बेहोश है. आनन-फानन में उसे तुरंत नवागढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
लड़की मोबाइल में ज्यादा बिजी रहती थी. ऐसे में आशंका है कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसने खुदकुशी की हो. लड़की रील्स भी बनाती थी तो शायद किसी गलत कमेंट को लेकर आहत थी, जिसके चलते उसने खुदकुशी हो. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक लड़की के माता-पिता हैदराबाद में रहकर रोजी-मजदूरी का काम करते थे. वह अपनी एक बहन के साथ रहती थी. लड़की के माता-पिता को लाइव वीडियो देखने वालों ने ही कॉल कर सूचना दी थी.