खेल
इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में कल होगा, आज पहुंचेंगे भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए..
खेल l ग्रीनपार्क स्टेडियम में पिच नंबर छह पर भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरिज का दूसरा मैच खेला जाएगा. बुधवार को इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पिच का मिजाज समझा था. 27 सितंबर से इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच की ग्रीनपार्क में शुरुआत होगी. वहीं, गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे से टीम इंडिया से खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के लिए ग्राऊंड पर पहुंचेंगे, जबकि बांग्लादेश की टीम दोपहर डेढ़ बजे नेट प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लेने आएगी.
लगातार कुछ दिनों से पड़ रही अधिक उमस के बाद गुरुवार को सुबह बदली छा गई है. मौसम विशेषज्ञ किसी भी समय बारिश की आशंका जता रहे हैं. ऐसे में ग्रीनपार्क स्टेडियम में भी ग्राऊंड को बारिश से बचाने के लिए कवर्स और सुपर सॉकर मशीन को रेडी कर दिया गया है.