नवरात्रि की नवमी को दुर्ग के उरला स्थित ओम नगर में साढ़े 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या..

दुर्ग l नवरात्रि की नवमी को दुर्ग के उरला स्थित ओम नगर में साढ़े 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी को आज सुबह 11 बजे पुलिस ने दुर्ग न्यायालय में पेश कर सेन्ट्रल जेल भेज दिया है,, आपको बता दे कि मोहन नगर थाने में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए परिजनों और वार्ड वासियों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया था,, तफ्तीश में बच्ची का सगा चाचा ही दुष्कर्मी और हत्यारा निकला जिसे सोमवार गिरफ्तार कर लिया गया था,, इसी मामले को लेकर दो और बातें सामने आई हैं,, पहला तो जिस पड़ोसी बेलेकर परिवार की गाड़ियों के साथ बद हवास लोगों के द्वारा तोड़फोड़ कर दी गई थी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था,,

क्योंकि उसकी कार में बच्ची की लाश मिली थी इस कारण परिवार के सदस्यों को आरोपी समझ लिया गया था,, उक्त घटना से नाराज और सहमे हुए परिवार के साथ आज बड़ी संख्या में बौद्ध समाज के लोग भी मोहन नगर थाने पहुँच गए,, वे काफी आक्रोशित थे,, उनकी माँग है कि वार्ड 58 पार्षद के ने इसे लेकर अभद्र टिप्पणी की थी उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही निर्दोष के घर में हुई आगजनी का मुआवजा देने के साथ दोषियों को कड़ी सजा भी दी जाए,,,
