हेली सेवा के लिए युकाडा ने जारी की वेबसाइट…

उत्तराखंड l उत्तराखंड में विधिवत चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने चारधाम यात्रा में आने वाले पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो उसके लिए https://heliyatra.irctc.co.in/ वेबसाइट जारी की है। विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वह इसी वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर के लिए बुकिंग सेवाएं ले सकते हैं।

युकाडा के महाप्रबंधक दयानंद सरस्वती ने कहा कि हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए यात्रियों को सरकारी वेबसाइट जारी की है। किसी भी यात्री के साथ धोखाधड़ी न हो उसको लेकर लगातार साइबर विभाग, एसटीएफ भी अपनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 9 हेलीपैड हैं, प्रत्येक दिन 1400 यात्री हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा कर रहे हैं।

आईए जानते हैं केदारनाथ धाम में जाने के लिए हेलीपैड की संख्या
सिरसी- 3
गुप्तकाशी- 2
फाटा- 4