मध्यप्रदेश
		
	
	
सीएम मोहन यादव की सोशल मीडिया पोस्ट..

सीएम ने छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन किया
सीएम मोहन यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा..

परम श्रद्धेय छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रमी पुत्र, मराठा योद्धा, छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती पर सादर नमन-वंदन करता हूं।
शौर्य और नीति कौशल से उन्होंने हर विषम परिस्थिति व कठिन चुनौती पर जीत प्राप्त की और आक्रामकों से मातृभूमि की रक्षा करते हुए पराक्रम का अध्याय लिखा। देश के लिए उनका समर्पण सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

 
				


