बिलासपुर l खेत में धान की कटाई कर रहे हार्वेस्टर के हेल्पर की 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान हरियाणा के अंबाला निवासी 18 वर्षीय मंदीप सिंह के रूप में हुई है. हादसा उस वक्त हुआ जब मंदीप मशीन की मरम्मत कर रहा था.
खेत में धान की कटाई के लिए हार्वेस्टर (वाहन नंबर PB 11 DF 9036) का इस्तेमाल किया जा रहा था. मंदीप अपने चालक के साथ वहां मौजूद था.हार्वेस्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी. इसे ठीक करने के लिए मंदीप मशीन के ऊपर चढ़ा. इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आ गया. विद्युत प्रवाह के कारण मंदीप गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ऊंचे वोल्टेज की लाइनें खेतों के ऊपर से गुजरती हैं, लेकिन इनसे संबंधित सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज किया जाता है.