हरैया मे परिक्रमार्थी की हालत बिगड़ी हुई मौत..

हरदोई। थाना अतरौली क्षेत्र के हरैया गांव मे रविवार सुबह को 84 कोेसी परिक्रमा करने आए एक परिक्रमार्थी की तबियत बिगड़ गई। उनके साथी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को लाये। जहा पर चिकत्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृत हुए युवक की सूचना पर प्रसासन मे हड़कंप मच गया। सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह,नायाब तहसीलदार संडीला देवानंद सीएच सी कोथावा पहुचे। जहा पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भिजवाया।वहीं, उनके साथ आए साथियों ने बताया कि वे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अपने पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करेंगे।

रमाकांत गुप्ता पुत्र स्व श्याम बिहारी गुप्ता उम्र 62 वर्ष निवासी मोहल्ला श्यामबिहारी गुप्ता की जूता वाली गली अम्बा जनपद मुरैना राज्य मध्य्प्रदेश 30 फरवरी को अपने 100 साथियों के साथ चौरासी कोसीय परिक्रमा मे शामिल होने के लिए आये हुए थे।

इन्होने शनिवार को पहला पड़ाव जनपद सीतापुर के तहसील मिश्रिख के कुरौना गांव की परिक्रमा कर रविवार भोर सुबह 2 बजे दूसरे पड़ाव जनपद हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के हरैया पहुंच गए। लगभग चार बजे के करीब इनकी अचानक तबियत बिगड़ गई।
उनके साथी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को लाये। जहा पर चिकत्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत हुए युवक की सूचना पर प्रसासन मे हड़कंप मच गया।कोथावा चौकी प्रभारी विजय कुमार की सूचना पर सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह,नायाब तहसीलदार संडीला देवानंद सीएच सी कोथावा पहुचे। जहा पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भिजवाया।