हल्द्वानी शहर में गर्मी के सीजन में पेयजल आपूर्ति बड़ी चुनौती..

हल्द्वानी l कुमाऊँ के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इस शहर की सबसे बड़ी समस्या पानी की आपूर्ति है भीषण गर्मी में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है हालात यहां तक पहुंच जाते हैं कि निर्माण कार्यों में और धूलाई में भी पानी के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना पड़ता है।

बढ़ती आबादी के दबाव के बीच पेयजल आपूर्ति करना जल संस्थान के लिए किसी चुनौती से कम नही है इस बार भी भीषण गर्मी पड़ने के आसार है ऐसे में जल संस्थान के अधिकारी अपने तैयारी के बात तो कह रहे हैं लेकिन वह कितने तैयार हैं यह आने वाला समय बताएगा हालांकि अधिशासी अभियंता का कहना है कि वर्तमान में गौला नदी से पेयजल संस्थान के फिल्टर प्लांट को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है गर्मी में यदि नलकूपों की मोटर खराब होगी है तो उसके लिए भी 20 मोटर पहले से तैयार रखी गई है साथ ही टैंकरों से भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी।