ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं…

क्राइम l ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें न पुलिस का खौफ है और न किसी का डर। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें बदमाश युवक के साथ लात घूसों और डंडे से बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।दरअसल मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के कैलाश टॉकीज के पास का है, जहां दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर लात घूँसों और डंडे से मारपीट की।

मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले युवक की रोड़ पर पीटा उसके बाद टॉकीज में ले जाकर युवक को बेहरमी से पीटा। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक पहुचा इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पूरे मामले में घटना स्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है। वही पुलिस का कहना है। ऐसी कोई शिकायत उनके पास नही आई है। यदि कोई शिकायतकर्ता शिकायत करने आता है तो उसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।