बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में लोगों से धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है. रामानुजगंज में अनाज व्यापारी ने एक साथ कई लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी की है. आरोपी अपने घर में ताला लगा कर सबकुछ बेचकर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक “राजू राय नेपाली कई सालों से व्यापारी लाइन में था. महुआ, सरसों, लोटनी, गेहूं सब चीजों का खरीदी-बिक्री करता था. उसी सिलसिले में लोगों ने उसे रकम दिया था. लेकिन वह पेमेंट करने से आनाकानी कर रहा था. अब वह अपने घर में ताला लगा कर सबकुछ बेचकर फरार हो गया है. हम लोग बहुत परेशान हैं और थाना में आवेदन दे रहे हैं. पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि उस पर सख्त कार्रवाई हो.”रामानुजगंज थाना में ठगी के शिकार एक साथ इतने लोगों की शिकायत से पुलिस सकते में है. पुलिस ने जांच करने के बाद आगे कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.