क्राइम
गाय भैंस के चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर…

राजनंदगांव l राजनंदगांव मैं लगातार गाय भैंस की चोरी चल रही है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है।
बजरंग दल चोरी गाय भैंसों को अपने सोर्स के माध्यम से लगातार पकड़ रहा है और लगातार पुराने तस्कर गायब गाय भैंस की चोरी में पाए जा रहे हैं.

लेकिन पुलिस गाय भैंस के चोरों को पकड़ने में नाकाम है।
पिछले कुछ दिन पूर्व पांच भैंसों की चोरी गोकुल नगर से हुई थी जिसमें से तीन भैंस को बजरंग दल ने डोंगरगढ़ से पकड़ा है। बजरंग दल का कहना है पुलिस गोवंश के चोरों पर कार्यवाही करने में नाकाम है और आने वाले समय में इन चोरों को पकड़ने में तेजी दिखाएं.
