मेले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, 11 दुकान जलकर खाक…

सूरजपुर। जिले के प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम के पास मेले में अचानक दो गैस सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 11 दुकानें जलकर खाक हो गई। जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।
बता दें कि कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध देवी धाम के निकट मेला स्थल में मेला लगा हुआ था। तभी अचानक मेले में दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे खिलौने, फैंसी सामान और एक लूना बाइक जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, इस हादसे में 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं भीषण आगजनी के नुकसान का आकलन करने राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है। सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा तत्काल नुकसान का आकलन कर आरबीसी 6।4 के तहत राशि प्रदान करने के बाद कही गई है।