गरियाबंद जिले के देवभोग केआत्मानंद स्कूल में वायुसेना एनसीसी का संचालन …
गरियाबंद। जिले का पहला स्कूल देवभोग के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को बड़ी उपलब्धि मिली है.जहां भारतीय वायुसेना के एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) का संचालन किया जाएगा. स्कूल को वायुसेना जूनियर एनसीसी संचालन की मंजूरी मिल चुकी है, जिसके तहत पहले ही सत्र में 10 छात्राओं और 14 छात्रों का चयन किया गया है.
देवभोग का आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जिले का पहला विद्यालय बन गया है जहां वायुसेना के एनसीसी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.आज, वायुसेना के जूनियर वारंट अफसर एस एन पॉल, सर्जेंट सुनील कुमार और शशांक थपलियाल ने स्कूल पहुंचकर एनसीसी कैडेट्स के लिए छात्रों का चयन किया. प्राचार्य गिरीश चंद्र बेहेरा और एनसीसी प्रभारी गणेश सोनी की मौजूदगी में छात्रों का फिजिकल और इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया.
देवभोग के NCC प्रभारी गणेश सोनी ने बताया की 2 वर्षीय जूनियर डिवीजन के प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थियों को “A” सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. जिसकी महत्ता सभी जगह है. विद्यालय परिसर में ही इन विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सप्ताह में एक बार वायुसेना के अधिकारी द्वारा लिया जायेगा, इन विद्यार्थियों को सप्ताह में एक दिन परेड, विमान उड़ाने और फायरिंग का सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को रायपुर में विशेष ट्रेनिगं कैंप के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें उन्हें उड़ने का सुअवसर प्राप्त होगा.