गण गौरा की शोभायात्रा बाबा रामदेव मंदिर से निकल गई..

राजनंदगांव l राजनंदगांव गणगौर के आखिरी दिन बाबा रामदेव मंदिर से गणगौरकी शोभा यात्रा निकाली गई। गणगौर का अर्थ शिव और पार्वती है इसकी पूजा की जाती है
इसकी पूजा होली के दूसरे दिन से शुरू की जाती है।
गणगौर व्रत में 16 दिनों तक इसकी पूजा पाठ की जाती है इस दिन सुबह 6:00 उठ के लड़कियां मंदिर जाती है और विधि विधान से पूजा अर्चना करती है.

यह पूजा कुंवारी लड़कियां इसलिए करती है कि गणगौर का आशीर्वाद प्राप्त हो अच्छा योग्य वर की प्राप्ति के उनके जीवन में हो।

कुंवारी लड़कियां उपवास करती है और विधि विधान से पूजा पाठ करती है ताकि उनको अच्छा वर प्राप्त हो ।
यह पूजा महिलाओं द्वारा भी की जाती है आज विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद गणगौर की शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर में समाप्त हुआ.
