गाजियाबाद के निवाड़ी थाना पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई है…

गाजियाबाद l इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है वही उनके तीन साथी भागने में कामयाब रहे है जिनमे से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस को निवाड़ी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सटीक जानकारी के अनुसार यह पता चला था कि कुछ बदमाश गोकशी की घटना को अंजाम देने के लिए निवाड़ी थाना क्षेत्र में पहुंच रहे हैं चेकिंग के दौरान
पुलिस को एक होंडा सिटी कार आती हुई दिखाई दी जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया.

जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने गोली चलाई तो दो बदमाश इस मुठभेड़ में घायल हुए वहीं उनके तीन साथी
मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे
पुलिस ने घेराबंदी कर तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया वहीं उनका एक साथी मौके से फरार हो गया
कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बीती 2 अप्रैल को निवाड़ी थाना क्षेत्र में उन्होंने एक ग्राउंड में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था

यह सभी मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं इनके पास से गोकशी करने वाले हथियार बरामद किए गए
हैं
साथ ही साथ इनके पास से अवैध तमंचे और खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है इनके पास से एक होंडा सिटी कार भी बरामद की गई है जो संभवत चोरी की हो सकती है
पुलिस उसकी भी जांच कर रही है उपचार के बाद फिलहाल इन चारों को जेल भेजा जा रहा है