देश के इतिहास में पहली बार स्पीकर के लिए होगा चुनाव, ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा
नई दिल्ली।।देश के इतिहास में पहले बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. एनडीए की तरफ से जहां ओम बिरला स्पीकर प्रत्याशी होंगे तो वहीं INDIA ब्लॉक की तरफ से के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों ही नेता अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. अब कल लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,’विपक्ष के पास राजनाथ सिंह का कॉल आया था. उन्होंने कहा कि स्पीकर पद पर विपक्ष को समर्थन करना चाहिए और एक राय बनानी चाहिए. हमने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कॉल बैक करेंगे. लेकिन वो कॉल अभी तक नहीं आया. मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलेगा, तब ही हम समर्थन करेंगे.’