Uncategorized

पहले धारदार हथियार से हमला, फिर किया ताबड़तोड़ वार, सभी आरोपी फरार

दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबलोदा गांव में देर रात एक युवक की धारदार हथियार और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, देवबलोदा क्षेत्र में अवैध कार्यों में लिप्त एल चिरंजीवी उर्फ ब्रूसली (35 साल) सी केबिन के पास गांधीनगर देवबलोदा क्षेत्र में अवैध कार्य जुआ सट्टा गांजा शराब के कार्यों में लिप्त था. आरोपियों की मृतक से अवैध कार्यों को लेकर पुरानी रंजिश चली आने की चर्चा है. सभी आरोपी भी अवैध कार्यों में लिप्त बताए जाते हैं. बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे मृतक के साथ कुछ युवकों ने दारू पिया. मृतक का अवैध कार्य करने वाले अर्जुन गैंग के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी. इसी पर से अर्जुन गैंग, भीम गैंग और गोलू उर्फ दीपक गैंग पिछले दो हफ्तों से युवकों को इकट्ठा कर मौके की ताक में थे. वहीं कल रात दारू पीने के बाद मृतक जैसे ही अपने घर की ओर जाने को निकला तो आरोपियों ने मौका पाकर देवबलोदा क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button