छत्तीसगढ़

बेटी के घर से लौट रहे थे पिता पुत्र, हादसे के हुए शिकार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सरईपानी गांव के पास देर रात हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है,  और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिला के बगीचा के ग्राम घाेघर निवासी मदन राम अपने बेटे रूपक कुमार के साथ एक ही बाईक में सवार हाेकर अपने दामाद के घर नकबार गए थे. वहां से देर रात घर वापिस लौटते समय ग्राम सरईपानी के पास उनकी बाईक को एक अज्ञात वाहन ने ठाेकर मार दी, जिससे पिता-पुत्र दाेनाें की मौके पर ही माैत हाे गई.

सूचना मिलने पर बगीचा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग किया और दोनों के शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस दुर्घटना के लिए अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button