Farah Khan ने किस एक्ट्रेस को बताया ‘नेचुरली ब्यूटीफुल’? जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। फराह का यूट्यूब चैनल लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जहां वह अपने कुक दिलीप के साथ मजेदार अंदाज़ में कुकिंग करती नजर आती हैं। दोनों की नोकझोंक, हंसी-मजाक और देसी अंदाज़ को फैंस खूब पसंद करते हैं।

इसी बीच फराह खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की नेचुरल ब्यूटी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कुक दिलीप के सवाल से शुरू हुई बातचीत
दरअसल, हाल ही में फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक स्किन केयर ब्रांड का प्रमोशन किया। वीडियो के दौरान उनके कुक दिलीप ने उनसे मजाकिया अंदाज़ में पूछ लिया कि
“मैडम, आपकी स्किन इतनी ग्लोइंग कैसे रहती है?”
इस पर फराह खान ने हंसते हुए कहा कि
“मेरे चेहरे का ग्लो बिल्कुल नेचुरल है।”
हालांकि ब्रांड प्रमोशन के चलते उन्होंने अपनी अच्छी स्किन का क्रेडिट उस प्रोडक्ट को भी दिया।
‘ऐश्वर्या राय के अलावा शायद ही कोई नेचुरल ब्यूटी’
इसी बातचीत के दौरान फराह खान ने बॉलीवुड को लेकर जो बात कही, वही चर्चा का विषय बन गई। फराह ने कहा—
“बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय को छोड़कर शायद ही कोई नेचुरली ब्यूटीफुल होगा।”
उनके इस बयान से साफ है कि फराह खान आज भी ऐश्वर्या राय बच्चन को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और नेचुरल एक्ट्रेस मानती हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी ऐश्वर्या की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
डेढ़ साल से लगातार व्लॉग बना रही हैं फराह खान
गौरतलब है कि फराह खान पिछले डेढ़ साल से लगातार यूट्यूब व्लॉगिंग कर रही हैं। अपने व्लॉग्स के लिए वह बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के घर जा चुकी हैं।
अब तक फराह के व्लॉग्स में नजर आ चुके हैं—
- शिल्पा शेट्टी
- अर्पिता खान
- जैकी श्रॉफ
- रवीना टंडन
- कई मशहूर टीवी रियलिटी शो कंटेस्टेंट्स
उनका यह अनोखा कांसेप्ट— सेलेब्रिटीज के घर जाकर कुकिंग और गप्पें— दर्शकों को खूब भा रहा है।
यूट्यूब से फिल्मों से ज्यादा कमाई!
एक इंटरव्यू में फराह खान ने खुद खुलासा किया था कि
“यूट्यूब से उन्होंने उतनी कमाई कर ली है, जितनी वो फिल्में डायरेक्ट करके भी नहीं कर पाईं।”
फराह के कई वीडियो मिलियन व्यूज पार कर चुके हैं, जिससे उनकी यूट्यूब सक्सेस का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
जल्द रियलिटी शो ‘The 50’ को करेंगी होस्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह खान आने वाले दिनों में ‘The 50’ नाम के एक रियलिटी शो को होस्ट करती नजर आएंगी। उनके फैंस इस नए शो को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।
कुल मिलाकर
- फराह खान का बयान फिर से ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को चर्चा में ले आया
- यूट्यूब पर फराह की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है
- फिल्मों से हटकर फराह ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी सफलता हासिल कर ली है



