छत्तीसगढ़रायपुर

मतगणना से पहले बदली गई ईवीएम मशीन, पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी ये बड़ी जानकारी, सियासी गलियारों में मची हलचल

रायपुर। लोकसभा चुनाव परिणाम की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। महज कुछ घंटों के बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। जिस ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हैं…वहीं ईवीएम मशीन एक बार फिर विवादों से घिरती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के बाद एनडीए को लोकसभा में 400 सीटें मिलती दिख रही है। इसके बाद से विपक्षी पार्टी तरह तरह की बयानबाजी कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में ईवीएम मशीन बदली गई है। उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी शेयर कर जानकारी भी दी है। इसमें उन्होंने बताया है कि मतदान से पहले मशीन नंबर कुछ और था और मतगणना से पहले कुछ और हो गया। अब देखना यह होगा कि पूर्व सीएम के द्धारा शेयर किए गए इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है। ये तो कल आने वाला रिजल्ट ही बताएगा, लेकिन वोटों की गिनती से कुछ घंटे पहले पूर्व सीएम के पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल जरूर मचा दिया है।

Related Articles

Back to top button