राजनीति
CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कांग्रेस नेता कवासी लखमा के गिरफ्तारी पर कहा,

रायपुर l शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है
करीब 2 हजार करोड़ के घोटाले की उसमें आशंका है इसमें जो भी दोषीदार होगा उसपर ईडी कार्रवाई करेगी
कांग्रेस कुछ भी बोले कुछ भी करे, कानून सबके लिए बराबर है
जो दोषीदार होगा उसपर कार्रवाई जरूर होगी।
CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान
पंचायती राज विधेयक संशोधन और आरक्षण बोले,
जो आरक्षण लागू हुआ है यह उच्चतम न्यायालय के अनुसार हुआ है
इसे लेकर कोई कोर्ट जाते हैं तो उसपर बंदिश नहीं है,
कोर्ट न्याय करेगा
इसमें कुछ भी गलत नहीं हुआ है
बल्कि और प्रदेशों से अच्छा हमने किया है
कई प्रदेशों में ऐसा प्रयास नहीं हुआ,
जिसके कारण ओबीसी आरक्षण शून्य भी करना पड़ा
यहां इसपर बेहतर और बहुत अच्छे से काम किया गया है।