देश - विदेश

जम्मू में फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, 1 जवान हुआ घायल

नई दिल्ली। जम्मू के डोडा क्षेत्र में बुधवार की रातएक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आपको बता दें कि सुरक्षाबल इस क्षेत्र में आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे थे।  

SOG का जवान घायल

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में ताजा मुठभेड़ डोडा के गंडोह क्षेत्र में शुरू हुई है। इस मुठभेड़ में शुरुआती गोलीबारी के दौरान एसओजी के एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है। गोली लगने के बाद घायल जवान को  तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।


छिपे हुए थे आतंकी

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विशेष इनपुट पर पुलिस और सेना की 4RR की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम एक संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। (रि

Related Articles

Back to top button