ऑटोमोबाइल
इलेक्ट्रिक Maybach SUV 680 नाइट सीरीज उतारी मर्सिडीज-बेंज ने ….

ऑटोमोबाइल l मर्सिडीज़ बेंज ने 2 .63करोड़ रुपए की लग्जरी व्हीकल उतारी मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 2.63 करोड रुपए है .अपने इलेक्ट्रिक लग्जरी मॉडल Mercedes Maybach EQS SUV680 night series को पेश किया है इस कंपनी ने.

कंपनी नए सिरे से पेश कर रही है मर्सिडीज़ बेंज ने EQ तकनीक के साथ 580 मॉडल को भी प्रदर्शित किया जो कंपनी के ऑफ रोड क्लास का पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक वर्जन है .

जर्मन लग्जरी कार कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन इन उत्पादकों को पेश किया.