निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया को किया संबोधित
रायपुर। निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता शुरू हो चुकी है ।मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मीडिया को संबोधित की।
उन्होंने बताया कि राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए 94 मतगणना हॉल बुक किए हैं। मतगणना केंद्रों का संपूर्ण जानकारी अभी अभ्यर्थियों को दे दी गई है।
कुल 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 14 मेज लगाए गए हैं। 12 से 24 राउंड तक मतगणना सतत चलेगी।।कल 8 बजे रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गणना होगी। सुबह 8.20 से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी। डाक मत पत्र के 10-11 मेज हैं।।
प्रत्येक मेज पर 500 से अधिक डाकमत पत्र की गणना नही होगी। मतगणना प्रारंभ किए गए नियत समय से एक घंटे पूर्व मतगणना केंद्र पहुंचना होगा।
थ्री लेयर पर सुरक्षा बल तैनात होंगे। 100 मीटर तक पैदल चलने पर मतगणना केंद्र पहुंच पाएंगे। निर्धारित प्रवेश द्वारा से ही एंट्री ले सके इसके लिए कलर वाले आईडी बनाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना पर मीडिया सेंटर बना कर वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
किसी भी प्रकार के स्टेटिक कैमरा को ले जाने में प्रतिबंध हैं। काउंटिंग हॉल के अंदर निर्वाचन आयोग के प्राधिकृत लोगो को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। 42 काउंटिंग आब्जर्वर की 11 लोग सभा क्षेत्रों में नियुक्ति की गई है।
मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। पूरे प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी।
अभ्यर्थियों को केवल कागज और पेंसिल के साथ प्रवेश की अनुमति हैं। धारा 128 के तहत वोट सेक्रेसी की शपथ दिलाई जाती हैं।कूलर, शीतल पेयजल, खाने की व्यस्था की जाएगी। राज्य के मुख्य क्षेत्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रिजल्ट ट्रेंड्स को दिखाए जायेंगे।