छत्तीसगढ़
बुजुर्ग महिला की खून से सनी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
पेंड्रा। गौरेला के भस्कुरा इलाके में एक बुजुर्ग महिला का खून में सना शव पाया गया है. मृतका पास के गांव की रहती थी. महिला विधवा थी. महिला के गले और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है. महिला के गले और सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.